Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 17 जून के लिए रिडीम कोड्स हुए जारी, मिलेंगे ढेरों गिफ्ट्स
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 17 जून के लिए रिडीम कोड्स हुए जारी, मिलेंगे ढेरों गिफ्ट्स

Jun 17, 2024
09:17 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 17 जून के रिडीम कोड्स को जारी कर दिए हैं। गेम कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड्स जारी करती है। इन्हें केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से सीमित समय के भीतर रिडीम किया जा सकता, क्योंकि VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं कर सकते हैं। आज जारी किए गए सभी कोड्स को यूजर्स रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।

कोड्स

17 जून के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड

7HJ2W9-N4YX6-R1T8G, 5D7XC-4V9BK3-Z6MYF, P2NRJ-5Q8XH7-BKZD1, 9VM8H-4G7YB6-FD1CZ 3T2W7-N4K5Q8-J6YFC, X9Z6M3-W7V4B-8H1NQ, GK5D4-F7J9R3-X6V2Z, M6Y3J8-G7D4C-1N5WZ 3Y7Z2M-6F4B1-T8CQX, 9N2R6-Q5K7D-3H1V8Z, H7J5F4-B9D3X-6N1C8, 4B6V9-G3Z7H5-Q1X2C ये कोड्स आज (17 जून) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

तरीका

कैसे रिडीम करें कोड्स? 

फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।