
फ्री फायर मैक्स: 16 अगस्त के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं बहुत कुछ
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 16 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। भारतीय सर्वर के माध्यम से यूजर्स जारी किए गए इन सभी कोड्स को एक सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं। हालांकि, VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गेम बनाने वाली कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
SIWEST4YLXR, TIFZBHZK4A, GPHZDBTFZM24U KARZBZYTR, JJCZCDZJ9U, UKUZBZGWF, RNUZBZ9QQ PGHZDBTFZ95U, SD16Z66XHH, BMTCZBZMFS, DKJU5LMBPY, BBKTZEZET3 ये कोड्स आज के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में यूजर्स की मदद कर सकते हैं। बता दें, इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है हालांकि, आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
ऐसे कर सकते हैं कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, अपने फेसबुक, ट्विटर, गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते