
फ्री फायर मैक्स: 12 मई के लिए जारी हुए नए कोड, कैसे करें रिडीम?
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने यूजर्स के लिए आज (12 मई) के रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं, जिन्हें आप 12-18 घंटे के बीच रिडीम कर सकते हैं और प्रत्येक कोड एक बार ही रिडीम किया जा सकता है।
इसके अलावा इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि ये VPN के जरिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते।
बता दें, गेम निर्माता रोजाना बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
FIRUYHGFBCNI8S7, FWUYEGTBRTGNBK, F2BN8VJNCDRK5OT, FGBW3REGFBI7345
FJ8FG7BSJU6YT3R, FFEV1BHUA7Q6TGH, FERTY9IHK6OV98U, FZ7YTA5Q4RED2C3
FVBERFJUVYTSRF4, F8FXTHR8KIUHWG4, FGT5RFVDERFVSER, F3BERNFJUCYTSRAF, F5DCV3B4N5JIG8U7
ये कोड्स आज (12 मई) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में ही पा सकते हैं।
तरीका
ऐसे करें कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।