
फ्री फायर मैक्स : 9 जनवरी के लिए कोड जारी, ऐसे कर सकते हैं रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 9 जनवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोज रिडीम कोड्स जारी करती है।
यूजर्स इन कोड्स को रिडीम कर गेम में कई सारे गिफ्ट्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, कोड्स को एक सीमित समय के में ही रिडीम किया जा सकता है।
बता दें, ऑनलाइन गेमिंग पसंद करने वाले गेमर्स बड़ी संख्या इस एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम को खेलते हैं।
कोड
9 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड
FFTC-56S4-DART, F2DC-F3V4-BRTFO9, FI8H-XUYG-SE4RFI
FUYG-B789-BEHND, Q123-RTGH-NMUIY8, FKGM-FCXS-AQ34O
FP0F-DETD-RHTUIG, FDIS-8U7Y-H4B3E4, FRAT-FCGQ-RTDRE
FIRW-UF3N-MHYTN, FSDQ-XFG2-VGUU7, FHBE-SIHE-J6YHFT
FF2G-VEFBI-IJJAIQ, FF2E-R3RF-UHVTYH
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं।
यहां यूजर ID का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें।
रिडीम कोड दर्ज करने के बाद 'Confirm' पर क्लिक करें और 'Ok' पर टैप करें।
यूजर्स फ्री फायर मैक्स में इन कोड्स को रिडीम कर इन-गेम हथियार, गिफ्ट्स, बंडल और बहुत कुछ प्राप्त कर सकेंगे।