LOADING...
फ्री फायर मैक्स: 7 जुलाई के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 7 जुलाई के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम

Jul 07, 2023
09:08 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 7 जुलाई के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए गेम निर्माता कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है। सीमित समय के भीतर यूजर्स सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं, लेकिन एक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। भारतीय सर्वर के माध्यम से सभी कोड्स रिडीम किये जा सकते हैं। VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता है।

कोड्स

7 जुलाई के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड

FBENR-FJKIV-UZYTR, FSVBB-ERKTY-IHUBY, FFCM-CPSJ-9953, XZJZ-E25W-FFJJ V427-K98R-1UCH, MCPW-2D1U-3XA3, FFAC-2YXE-6RF2, FAGT-FQRD-1XCF FFCM-CP5B-N9CU, BR43-FMAP-YEZZ, NPYF-ATT3-HGSQ, MCPW-2D2W-KWF2 फ्री फायर में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। इस बैटल रॉयल गेम में यूजर्स कोड रिडीम करके इन-गेम हथियार, स्किन, रिवॉर्ड पॉइंट्स और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।