Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 6 अप्रैल के लिए कोड जारी, इस तरह करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 6 अप्रैल के लिए कोड जारी, इस तरह करें रिडीम

Apr 06, 2024
09:13 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 6 अप्रैल के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। VPN के जरिये कोड्स उपयोग करने योग्य नहीं हैं और इन्हें केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम कर सकते हैं। इन कोड्स को यूजर्स सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार रिडीम किया जा सकता है। गेम कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव गेम कंपनी देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड्स

6 अप्रैल के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 

इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। S6D9F-1G3H5-J7K2L, P4O7I-1U3Y5-T8R9E, M2N5B-7V9C1-X3Z6A, H8J1K-3L5X7-Z9Q2W F4G7H-9J2K5-L8M1N, X7C9V-2B4N6-M1Q3W, B5N8M-2K4L7-J9H1G, V6C8X-1Z3A5-S7D9F T2Y5U-7I9O1-P4A6S, D8F1G-3H5J7-K9L2Z, R4T6Y-8U1I3-O5P7A, N2M4B-7V9C1-X3Z5Q ये कोड्स आज (6 अप्रैल) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

तरीका

कैसे रिडीम करें कोड्स? 

फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। इसके बाद अपनी ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।