Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 4 जनवरी के लिए कोड जारी, ऐसे कर सकते हैं रिडीम
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड को यूजर्स 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 4 जनवरी के लिए कोड जारी, ऐसे कर सकते हैं रिडीम

Jan 04, 2023
10:57 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स गेम निर्माता कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 4 जनवरी के रिडीम कोड्स को जारी कर दिया है। यूजर्स फ्री फायर मैक्स के लिए जारी किए गए 12 अंकों के रिडीम कोड को 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं। यह कोड्स केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम किए जा सकते हैं। बता दें, यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए गेम निर्माता कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड्स

4 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड

FF11-HHGC-GK3B, Y6AC-LK7K-UD1N, W0JJ-AFV3-TU5E, B6IY-CTNH-4PV3 FF11-NJN5-YS3E, ZRJA-PH29-4KV5, FF11-9MB3-PFA5, SARG-886A-V5GR MCPT-FNXZ-F4TA, WLSG-JXS5-KFYR, FF11-64XN-JZ2V, YXY3-EGTL-HGJX FF11-WFNP-P956, 8F3Q-ZKNT-LWBZ, FF10-GCGX-RNHY, FF9M-J31C-XKRG FFCO-8BS5-JW2D, FFIC-JGW9-NKYT, FFAC-2YXE-6RF2, ZYPP-XWRW-IAHD फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। यहां पर यूजर ID का उपयोग कर लॉगिन करें, इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड लिखें, 'Confirm' पर क्लिक करें और अंत में 'Ok' पर टैप करें। यह कोड्स फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद करेंगे।