
फ्री फायर मैक्स: 4 अगस्त के लिए कोड जारी, ऐसे करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 4 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
यूजर्स 12 से 18 घंटे के भीतर जारी किए गए इन सभी कोड्स को भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं।
प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
4 अगस्त के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
B61Y-CTNH-4PV3, FF7W-SMOC-N44Z, FFE4-E0DI-KX20, FF9M-131C-XKRG
FFAC-2YXE-6RF2, FFIC-JGW9-NKYT, SARG-886A-V5GR, 137K-Q577-2P2P
B6YC-TNH1-4PV3, FF11-NJNS-Y53E, MCPT-FNXZ-FSTA, BF3Q-ZKNT-LWBZ
फ्री फायर में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं।
अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
इस बैटल रॉयल गेम में यूजर्स कोड रिडीम करके इन-गेम हथियार, स्किन, रिवॉर्ड पॉइंट्स और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।