
फ्री फायर मैक्स: 30 मार्च के लिए कोड जारी, जानें कैसे करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने आज (30 मार्च) के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
आज जारी किए गए इन सभी कोड्स को सीमित समय के भीतर रिडीम किया जा सकता, लेकिन यूजर्स प्रत्येक कोड को केवल एक बार ही रिडीम कर सकते हैं।
इन्हें केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम किया जा सकता है, क्योंकि VPN के जरिये कोड्स उपयोग करने योग्य नहीं हैं। बता दें, गेम कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
30 मार्च के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
Y7D6P-2W1V9-G34LK, M5R9B-3X2Z8-N7C1Y, J9H4F-2L7K3-P5N6M, F783V-8W1Q9-X4Z2B
A1E7T-3Y9F4-R6H8J, U2I6O-3S7L9-K4N8M, G5D1F-9B2N6-M7L3H, P4O1W-8V5X3-Z2Q6J
R3T9U-6I2O7-Y8H4G, C1X5V-9B3N6-M8K2J, F7H5J-2K8L4-Z9Q1W, D9A4E-2U7I5-O3N6M
ये कोड्स आज (30 मार्च) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
तरीका
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।