
फ्री फायर मैक्स: 29 अगस्त के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवॉर्ड पॉइंट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 29 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
भारतीय सर्वर के माध्यम से यूजर्स एक सीमित समय के भीतर जारी किए गए इन सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं।
हालांकि, प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता।
यूजर्स के गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए गेम कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
29 अगस्त के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
FF7M-J31C-XKRG, FFPO-BBS5-JW2D, PINF-SCQB-AJLK, F7AC-2YXF-6RF2
FHLO-YFDH-E34G, XEWF-NKZA-TION, 671B-BMSL-AKSG, FEIC-JGW-NKYT
KEYV-GQC3-CT8Q, FVRT-NJ4S-IT8U, F4BH-K6LY-OU9I, F767-11BE-456Y
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
ये कोड्स आज (29 अगस्त) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
प्रक्रिया
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, अपने फेसबुक, ट्विटर, गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।