Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 21 मई के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं गिफ्ट्स
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 21 मई के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं गिफ्ट्स

May 21, 2023
08:50 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 21 मई के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। गेम कंपनी इन कोड्स को रिडीम करने के लिए 12 से 18 घंटे तक का ही समय देती है। इस सीमित समय के भीतर यूजर्स एक कोड को केवल एक बार ही रिडीम कर सकते हैं। केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही इन सभी कोड्स को रिडीम किया जा सकता है और VPN के जरिए यूजर्स इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

कोड्स

21 मई के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड

YXY3-EGTL-HGJX, FF10-GCGX-RNHY, SARG-886A-V5GR, FF11-64XN-JZ2V FF11-9MB3-PFA5, FF11-DAKX-4WHV, WLSG-JXS5-KFYR, FF11-WFNP-P956 ZYPP-XWRW-IAHD, FF10-617K-GUF9, MCPT-FNXZ-F4TA FF11-HHGC-GK3B फ्री फायर में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। इस बैटल रॉयल गेम में यूजर्स कोड रिडीम करके इन-गेम हथियार, स्किन, रिवार्ड पॉइंट्स और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।