
फ्री फायर मैक्स: 21 मार्च के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं फ्री गिफ्ट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 21 मार्च के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
गेम निर्माता कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन रिडीम कोड जारी करती है।
यूजर्स सभी कोड्स को एक सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार रिडीम किया जा सकता है।
VPN यूजर्स इन कोड्स का उपयोग नहीं कर सकेंगे, क्योंकि इन्हें केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है।
कोड्स
21 मार्च के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड
FFAC-2YXE-6RF2, R9UV-PEYJ-OXZX, RRQ3-SSJT-N9UK, 22NS-M7UG-SZM7
TFF9-VNU6-UD9J, FFPL-UED9-3XRT, TJ57-OSSD-N5AP, MM5O-DFFD-CEEW
FFIC-DCTS-L5FT, PACJ-JTUA-29UU, FFBC-LQ6S-7W25, RHUV-SWWV-N9G4
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं।
अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कन्फर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
यूजर्स कोड रिडीम करके इस एक्शन बैटल रॉयल गेम में स्किन, रिवार्ड पॉइंट्स, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।