फ्री फायर मैक्स: 21 दिसंबर के लिए कोड जारी, ऐसे करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 21 दिसंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
गेम खेलने के दौरान यूजर्स बेहतरीन गेमिंग अनुभव मिले, इसके लिए कंपनी प्रतिदिन रिडीम कोड जारी करती है।
जारी किए गए सभी कोड्स को यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं।
हालांकि, VPN के जरिये इन्हें रिडीम नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार रिडीम करने योग्य है।
कोड्स
21 दिसंबर के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
FKY89-OLKJFH-56GRG, FUTYJ-T5I78O-I5CF2, FUKTY-7UJIE5-6RYHI, FBVFT-YJHR6-7UY4IT
FYHJT-Y7UKJT-678U4, FTGBH-DTRYHB-56GRK, FYH6J-Y8UKY7-JYGFH, F6U7IT-KJGYU-JF6YU
FVYHF-T6HYJT-67LYP, FDYHG-BNE5RD-TGE87, FRJNT-R67UH6-75Y4E, FKJIT-67UWEY-HT4H4
आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर फ्री आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसमें पैसे देकर भी आइटम्स खरीदने की सुविधा मिलती है।
ये कोड्स आज (21 दिसंबर) के लिए फ्री फायर मैक्स में कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार, रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
तरीका
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में आपको गिफ्ट तभी मिलता है, जब आप कोड को ठीक तरह से रिडीम करते हैं।
इन कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद अपने गूगल, हुवाई, ऐपल ID, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड को टेक्स्ट बॉक्स में सही-सही दर्ज करें।
अब 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। आपका कोड रिडीम हो जायेगा।