
फ्री फायर मैक्स: 2 मई के लिए जारी हुआ कोड, इस तरह करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए आज (2 मई) के रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
यूजर्स सीमित समय के भीतर ही इन कोड्स को यूजर्स रिडीम कर सकते हैं और प्रत्येक कोड को केवल एक बार रिडीम किया जा सकता है।
बता दें कि जारी किए गए कोड्स VPN के जरिए उपयोग करने योग्य नहीं हैं और इन्हें केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम कर सकते हैं।
कोड्स
2 मई के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
2E4C7-V0B5N-6M1Z8, I2O3A-4S5D6-2F7G8, U9Y0S-T1R2E-3W4Q5, H6J7K-8L9Z1-X2SC3
M4N5B-6SV7F-8G9H0, P1OS2-I3U4Y-5T6W7, A8S9D-0F1G-2J3K4, FFCM-CPSE-N5MX
HNC9-5435-FAGJ, 6KWM-FJVM-QQYG, FFCM-CPSJY-UYZE, MCPW-3D2B-VZDS
ये कोड्स आज के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।