फ्री फायर मैक्स: 17 मार्च के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवार्ड पॉइंट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 17 मार्च के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
VPN के जरिये कोड्स उपयोग करने योग्य नहीं हैं और इन्हें केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम कर सकते हैं।
गेम कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
बता दें, इन कोड्स को यूजर्स सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार रिडीम किया जा सकता है।
कोड्स
17 मार्च के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
FFF7G-8H9I0-J1K2L, FFR6S-7T8U9-V0W1X, FFP5Q-6R7S8-T9U0V, FFE4F-5G6H7-I8J9K
FFD3E-4F5G6-H7I8J, FFC2D-3E4F5-G6H7I, FFV1W-2X3Y4-Z5A6B, FFN0O-1P2Q3-R4S5T
FFM9N-0O1P2-Q3R4S, FFB8C-9D0E1-F2G3H, FFT7U-8V9W0-X1Y2Z, FFZ6A-7B8C9-D0E1F
ये कोड्स आज (17 मार्च) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
प्रक्रिया
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।