
फ्री फायर मैक्स: 16 नवंबर के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 16 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
भारतीय सर्वर के माध्यम से यूजर्स जारी किए गए इन सभी कोड्स को 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं।
हालांकि, VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता है और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
कोड्स
16 नवंबर के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
FFYUF-JU78S-U7YTG, FBRNH-MKIUY-STGF2, F3BG4-N5MTK-YLHOI, FBVYH-DNEK4-6O5IT
FUGYH-VBCXM-SOUE4, FU5YH-GBTNY-G9MBK FLOVI-8C7DY-ETG4B, FN6MY-7LJPN-O9BIU
FV7YF-HDN4M-56LYP, FU0HL-KBVCP-YO987, FSY6T-GF3BN-RMFCI, FU7Y6-T5SRF-RWVB4
ये कोड्स आज (16 नवंबर) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आपने अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।