LOADING...
फ्री फायर मैक्स: 16 फरवरी के लिए कोड जारी, ऐसे कर सकते हैं रिडीम
फ्री फायर मैक्स में एक कोड एक ही बार रिडीम किया जा सकता है (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 16 फरवरी के लिए कोड जारी, ऐसे कर सकते हैं रिडीम

Feb 16, 2023
09:34 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 16 फरवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इस एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम में भारतीय सर्वर के माध्यम से यूजर्स जारी किए गए इन कोड्स को 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं। यूजर्स सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं, लेकिन एक कोड का उपयोग एक ही बार किया जा सकता है। गेम निर्माता कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड्स

16 फरवरी के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड

MCPW-3D28-VZD6, FFCM-CPSG-C9XZ, FFCM-CPSE-N5MX, ZZZ7-6NT3-PDSH EYH2-W3XK-8UPG, FFCM-CPSU-YUY7E, NPYF-ATT3-HGSQ, MCPW-2D2W-KWF2 V427-K98R-UCHZ, MCPW-2D1U-3XA3, FFCM-CPSJ-99S3, 6KWM-FJVM-QQYG फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। यहां अपनी यूजर ID का उपयोग कर अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'Confirm' पर क्लिक करें और 'Ok' पर टैप करें। यूजर्स फ्री फायर मैक्स में कोड्स को रिडीम करके फ्री में स्किन, रिवार्ड पॉइंट्स, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं।