Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 11 नवंबर के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 11 नवंबर के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम

Nov 11, 2023
09:07 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 11 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। जारी किए गए इन सभी कोड्स को यूजर्स सीमित समय के भीतर भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता। यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए गेम कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड्स

11 नवंबर के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड

YEAC-LKZK-UDIN, ZRJA-PH29-4KVS, 4ST1-ZTHE-ZRPI, X99T-KS6X-DJ4X B3G7-A2TW-DRZX, FF7M-UY4M-E6SC, FF10-617K-GUF9, WLSG-JXS5-KFYR FF11-WENP-P956, SARG-BB6A-V5GR, FF11-HHGC-GK3B, WEYV-GOC3-CTVO ये कोड्स आज (11 नवंबर) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

प्रक्रिया

कैसे रिडीम करें कोड्स?

फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आपने अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।