Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 11 जनवरी के लिए कोड जारी, इस तरह करें रिडीम 
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 11 जनवरी के लिए कोड जारी, इस तरह करें रिडीम 

Jan 11, 2024
09:42 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 11 जनवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्राप्त कर सकें, इसके लिए कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है। इन्हें केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है, क्योंकि ये VPN के जरिये उपयोग करने योग्य नहीं हैं। यूजर्स सीमित समय के भीतर इन सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है।

कोड्स

11 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 

इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। FIURHY-BGNVJ-IYTGF, FWVBG-E4R5JT-IYHUB FYGVB-SHJWI-U834YF, FTGFV-5RBNC-JKI87Y FSTWG-FE3V4B-5NTJK, FYIH8B-7Y6VT-GFSBW, FNEK4I-R5U6Y-HBYNG, FMVKC-98X7AV-YGTEB F34N5M-TKTGR-47YBT, FVGCV-SBWNEJ-4UY6T, FUKTY-7UJIE5-6RYHI, FBVFT-YJHR67-UY4IT ये कोड्स आज (11 जनवरी) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

तरीका

कैसे रिडीम करें कोड्स?

फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। इसके बाद अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।