Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 11 अप्रैल के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 11 अप्रैल के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम

Apr 11, 2023
09:16 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 11 अप्रैल के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। गेम निर्माता कंपनी जारी किए गए सभी कोड्स को रिडीम करने के लिए 12 से 18 घंटे तक का ही समय देती है। यूजर्स इस सीमित समय में एक कोड को केवल एक ही बार रिडीम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सिर्फ भारतीय सर्वर के माध्यम से इन कोड्स को रिडीम किया जा सकता है और VPN के माध्यम से इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

कोड्स

11 अप्रैल के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड

FFCM-CPSU-YU7E, 8F3Q-ZKNT-LWBZ, WEYV-GQC3-CT8Q, X99T-K56X-DJ4X EYH2-W3XK-8UPG, UVX9-PYZV-54AC, BR43-FMAP-YEZZ, NPYF-ATT3-HGSQ FFCM-CPSG-C9XZ, MCPW-2D2W-KWF2, GCNV-A2PD-RGRZ,, 4ST1-ZTBE-2RP9 फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। यूजर्स कोड रिडीम करके इस बैटल रॉयल गेम में स्किन, रिवॉर्ड पॉइंट्स, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।