फ्री फायर मैक्स: 27 सितंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं गिफ्ट्स
फ्री फायर मैक्स ने 27 सितंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स एक सीमित समय के भीतर जारी किए गए इन सभी कोड्स को भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं। VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड को केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है। बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड
FFDBGQWPNIUV, HFNSJ6W71I48, E2F86ZREAK98, V44ZZ5YY7EDS 4ST1ZTBE2RP9, FFCMCPSUYUY7, EYH2W3XK8UPG, UVX9PYZV54AC CKSOFBWLQJSN, UVX9PYZV54DC आज (27 सितंबर) के लिए जारी किए गए ये कोड्स फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं कोड्स को रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।