Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 30 जून के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवॉर्ड पॉइंट्स 
फ्री फायर मैक्स में प्रत्येक कोड एक बार ही रिडीम किया जा सकता है (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 30 जून के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवॉर्ड पॉइंट्स 

Jun 30, 2023
09:56 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 30 जून के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स जारी किए गए कोड्स को 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक कोड को केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है। इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम किया जा सकता है। बता दें कि गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए रिडीम कोड जारी करती है।

कोड

ये हैं 30 जून के लिए रिडीम कोड 

FFCMCPSJ99S3, XZJZE25WEFJJ, V427K98RUCHZ, MCPW2D1U3XA3, FFAC2YXE6RF2, FAGTFQRDE1XCF FFCMCPSBN9CU, BR43FMAPYEZZ, NPYFATT3HGSQ, FFCMCPSGC9XZ, MCPW2D2WKWF2, ZZZ76NT3PDSH इस बैटल रॉयल गेम में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। बता दें, फ्री फायर में कोड रिडीम करके यूजर्स इन-गेम हथियार, स्किन, रिवॉर्ड पॉइंट्स और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।