
फ्री फायर मैक्स: 12 जुलाई के लिए कोड जारी, रिडीम कर पा सकते हैं फ्री गिफ्ट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 12 जुलाई के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
यूजर्स सभी कोड्स को सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है।
इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम कर सकते हैं और VPN के जरिये इन कोड्स का उपयोग नहीं किया जा सकता।
बता दें, गेम निर्माता यूजर्स के बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
MSJX8VM25B95, RRQ3SSJTN9UK, FF7MUY4ME6S, SARG886AV5GR
FF1164XNJZ2V, FFICDCTSL5FT, PACJJTUA29UU, FFBCLQ6S7W25, TJ57OSSDN5AP
FFPLUED93XRT, R9UVPEYJOXZX, TFF9VNU6UD9J, HAYATOAVU76V, RRQ3SSJTN9UK
फ्री फायर में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं।
अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
बैटल रॉयल गेम में यूजर्स कोड रिडीम करके इन-गेम हथियार, स्किन, रिवॉर्ड पॉइंट्स और कई फ्री गिफ्टस प्राप्त कर सकते हैं।