
फ्री फायर मैक्स: 30 जनवरी के लिए कोड जारी, रिडीम कर पा सकते हैं बहुत कुछ
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 30 जनवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। गेमर्स इनका उपयोग 12 से 18 घंटे के भीतर ही कर सकते हैं।
साथ ही इनमें से प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है। इसके अलावा इन्हें भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम कर सकते हैं और VPN के जरिए उपयोग नहीं होगा।
बता दें, बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए गेम निर्माता रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
आज ये लिए ये हैं रिडीम कोड्स
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन रिडीम कोड्स से इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
FGSWBH3J4KR5IT6, FYUGHVNCD5JSUEY, F4TG5BTNGKOIUYG, FAYQ765TRF4VBRN
F7U4GGJVI8CY6TG, FFEVDBHUA7Q6TGH, FERTY9IHKBOV98U, FZ7YTA5Q4RED2C3
FVBERFJUVYTSRFW, FGBW3REGFBI7345, FJ8FG7BSJUWYT3R, FVE4RH5TJUGVYCT
ये कोड्स आज (30 जनवरी) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
तरीका
कैसे कर सकते हैं कोड रिडीम?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद, अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में सावधानी से रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर 24 घंटे के भीतर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।