फ्री फायर मैक्स: 15 जनवरी के लिए कोड जारी, रिडीम कर पा सकते हैं गिफ्ट्स
फ्री फायर मैक्स ने 15 जनवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है, जबकि VPN के जरिये इनका इस्तेमाल नहीं हो सकता। इन कोड्स को सीमित समय (12-18 घंटे) के भीतर रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। बता दें, गेम निर्माता यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड
HHNAT6VKQ9R7, 2FG94YCW9VMV, FFDBGQWPNHJX, V44ZZ5YY7CBS XFW4Z6Q882WY TDK4JWN6RD6, HFNSJ6W74Z48, 4TPQRDQJHVP4 WD2ATK3ZEA55, E2F86ZREMK49 FFICJGW9NKYT, FAGTFQRDE1XCF F76YHGJ1UGYTF5, FFAC2YXE6RF2, FF9MJ31CXKRG V427K98RUCHZ NPYFATT3HGSQ, ZZZ76NT3PDSH, MCPW2D2WKWF2, FFCMCPSJ99S3, 6KWMFJVMQQYG BR43FMAPYEZZ, EYH2W3XK8UPG, FFCMCPSEN5MX, FFCMCPSUYUY7E ये कोड्स आज (15 जनवरी) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं कोड्स रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद 24 घंटे के भीतर आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।