Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 1 जनवरी के लिए कोड जारी, रिडीम कर पा सकते हैं बहुत कुछ  
फ्री फायर मैक्स में कोड को सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 1 जनवरी के लिए कोड जारी, रिडीम कर पा सकते हैं बहुत कुछ  

Jan 01, 2024
09:12 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 1 जनवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। सभी कोड्स को यूजर्स सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है। VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं कर सकते। बता दें, गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड्स 

ये हैं आज के लिए रिडीम कोड 

FIEUHYBGTGNM7O9, F7SYTWG3RY6F5RE, FDACQ2Y763TEFVD, FBCJID8EUR4H5NT FYGHKBO9I8U7CYT, FGFWVB3E4N5KIYH, F8UYGBZNMAKRIWU, F76YTERDFVXZGTA F5Q4ED2SCV3BERJ, FFVU876TRXFSVEB, F4N5K6TIYHUBYHV, FBNDEMRK5O66YKU FMH8LO98Z7Y6ATQ, FR2EDC34BRFJGVI, FUTRXFSDCWVE8BR, FNTMYK7IHUYBVGB, FKR4I56UYHGHTYT ये कोड्स आज (1 जनवरी) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फ्री फायर में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें?

ऐसे कर सकते हैं कोड रिडीम 

फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद 24 घंटे के भीतर आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।