Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 20 अप्रैल के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम 
फ्री फायर गेम में यूजर्स कोड्स को एक बार ही रिडीम कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 20 अप्रैल के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम 

Apr 20, 2023
11:16 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 20 अप्रैल के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही इन कोड्स को रिडीम किया जा सकता है। VPN के माध्यम से भी इनका इस्तेमाल नहीं हो सकता। एक कोड केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है, जिसे 12-18 घंटे के भीतर रिडीम करना होगा। यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए गेम निर्माता कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड्स

20 अप्रैल के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड 

3IBB-MSL7-AK8G, 8F3Q-ZKNT-LWBZ, FFBB-CVQZ-4MWA, FFCM-CPSB-N9CU FF7M-UY4M-E6SC, FJK8-SL6W-Q203, LIGH-TU95-VXHX, FFCM-CPSJ-99S3 FY87-HYBT-VGFC, VXSB-EN4K-56I9, Y8H7-B6V5-C4XS, B3G7-A22T-WDR7X 9ER8-FG7H-BYU4, JVK9-DS2W-QJ2U फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। यूजर्स कोड रिडीम करके इस बैटल रॉयल गेम में स्किन, रिवॉर्ड पॉइंट्स, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ फ्री में हासिल कर सकते हैं।