फ्री फायर मैक्स: 9 नवंबर के लिए कोड जारी, कैसे करें इस्तेमाल?
फ्री फायर मैक्स ने 9 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। आप इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं। इन कोड्स को VPN के जरिये इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। गेम निर्माता कंपनी गेमर्स को फ्री फायर को मजेदार बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए फ्री फायर के रिडीम कोड्स
FIRERTF65TV7RUH, FYJHUY4H5BG6NYH, FMKOUYJ6550TDEB, FNRH67UTHTN7BYV FNCTYHR67BHGQED, F2UJT78KI7YI8CR, FXDYHJTF67JUHGH, F5GBDTYHR6Y7UYH, FRFUJKGY8UIHRUJ FTFTUJMGMYH96RF, FADYHR67YU66YCV, FRBYHTF67UJTFVE, FTYHFY7JT6756YB, FTHGR6YHR56DF6T FIYUJY6HR6RYDSU, F7FGYHFT6Y7H6HK, FIHYYHR67YU8FHF, FYHTHFT6Y5R6Y53 ये कोड्स आज (9 नवंबर) के लिए फ्री फायर में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करें कोड्स रिडीम?
कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।