Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 9 अगस्त के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं फ्री गिफ्ट्स 
फ्री फायर मैक्स में कोड्स को सीमित समय के भीतर ही रिडीम किया जा सकता है (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 9 अगस्त के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं फ्री गिफ्ट्स 

Aug 09, 2023
09:28 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 9 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन सभी कोड्स को यूर्जस 12 से 18 घंटे के बीच भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं। प्रत्येक कोड का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकता है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता। यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गेम निर्माता कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड

ये हैं आज के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 

FXCVBNMKDSXC, F0KMJNBVCXSD, F2W3EDFVBVGH F5TYHNBVCXSW, MCPW3D28VZD6, ZFMUVTLYSLSC GHTARTYUOI76, AWTUPLOIVG6H, V427K98RUCHZ, J3ZKQ57Z2P2P फ्री फायर के लिए जारी किए गए ये रिडीम कोड्स रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, 2 विशेष इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। बता दें, इस बैटल रॉयल गेम में भुगतान करके भी इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं, जबकि रिडीम कोड्स का उपयोग करके आप इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें 

ऐसे कर सकते हैं कोड रिडीम

फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, अपने फेसबुक, ट्विटर, गूगल, हुवाई, ऐपल ID या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।