फ्री फायर मैक्स: 8 नवंबर के लिए कोड जारी, ऐसे कर सकते हैं रिडीम
फ्री फायर मैक्स ने 8 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स को सीमित समय 12 से 18 घंटे के भीतर केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं। यूजर्स इन कोड्स को VPN के जरिये इस्तेमाल नहीं कर सकते और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड
FTYHFY7JT6756YB, FTHGR6YHR56DF6T, FIYUJY6HR6RYDSU, F7FGYHFT6Y7H6HK FIHYYHR67YU8FHF, FYHTHFT6Y5R6Y53, FYJHUY4H5BG6NYH, FMKOUYJ6550TDEB FNRH67UTHTN7BYV, FIRERTF65TV7RUH, FNCTYHR67BHGQED, F2UJT78KI7YI8CR FXDYHJTF67JUHGH, FTFTUJMGMYH96RF, FADYHR67YU66YCV, F5GBDTYHR6Y7UYH, FRFUJKGY8UIHRUJ ये कोड्स आज (8 नवंबर) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फ्री फायर में पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।