फ्री फायर मैक्स: 7 सितंबर के लिए कोड जारी, ऐसे कर सकते हैं रिडीम
फ्री फायर मैक्स ने 7 सितंबर के लिए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से इन कोड्स को सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता। बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए कोड
BTOQZHZ8CQ, TQIZBZ76F, 5FG10D33, GPHZDBTFZM24U, KARZBZYTR JJCZCDZJ9U, UKUZBZGWF, TIFZBHZK4A, RNUZBZ9QQ, PGHZDBTFZ95U R89FPLM9S, BMTCZBZMFS, 5FG10D33, TQIZBz76F, BMTFZBZQNC, SD14G84FCC, RNUZBZ9QQ ये कोड्स 7 सितंबर के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आपने अकाउंट साइन इन कर टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। इसके बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।