फ्री फायर मैक्स: 31 अगस्त के लिए कोड जारी, ऐसे करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 31 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन सभी कोड्स को यूजर भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं।
प्रत्येक कोड काे 12 से 18 घंटे के भीतर एक बार ही रिडीम कर सकते हैं और इनका उपयोग VPN के जरिये नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गेम बनाने वाली कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
MCP3WABQT43T, FF10617KGUF9, MCPBKGXUA5YU
FVRTNJ45IT8U, F4BHK6LYOU9I, F767T1BE456Y
FFCMCPSJ99S3, BR43FMAPYEZZ, XZJZE25WEFJJ, V427K98RUCHZ
इन कोड्स का इस्तेमाल कर यूजर्स फ्री फायर में रिवॉर्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में राशि का भुगतान करके भी आप इन आइटम्स को खरीद सकते हैं, जबकि जारी किए गए इन रिडीम कोड्स का उपयोग कर आप बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
ऐसे कर सकते हैं इन कोड्स को रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद, अपने फेसबुक, X, गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें।
अब टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज कर 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।