
फ्री फायर मैक्स: 28 सितंबर के लिए कोड जारी, कैसे कर सकते हैं रिडीम?
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 28 सितंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स को यूजर्स एक सीमित समय के भीतर ही भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं।
प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है, लेकिन इनका इस्तेमाल VPN के जरिये नहीं किया जा सकता।
बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
NPYFATT3HGSQ, FFCMCPSGC9XZ, MCPW2D2WKWF2, ZZZ76NT3PDSH
FFCMCPSEN5MX, HNC95435FAGJ, 6KWMFJVMQQYG, FFCMCPSUYUY7E
MCPW3D28VZD6, EYH2W3XK8UPG
ये कोड्स आज (28 सितंबर) के लिए आपको फ्री फायर में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में मदद कर सकते हैं।
प्रक्रिया
ऐसे कर सकते हैं कोड्स को रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक कर 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।