फ्री फायर मैक्स: 25 अगस्त के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवॉर्ड पॉइंट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 25 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स जारी किए गए इन सभी कोड्स को भारतीय सर्वर के माध्यम से 12 से 18 घंटे के भीतर ही रिडीम कर सकते हैं।
इन कोड्स का इस्तेमाल VPN के जरिये नहीं किया जा सकता है और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
बता दें, गेम निर्माता यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
FFIC33NTEUKA, FF9MJ31CXKRG, FFCO8BS5JW2D, GCNVA2PDRGRZ
8F3QZKNTLWBZ, FFCMCPSJ99S3, 6KWMFJVMQQYG, BR43FMAPYEZZ
HHNAT6VKQ9R7, 2FG94YCW9VMV, RRQ3SSJTN9UK, FF1164XNJZ2V
ये कोड्स आज (25 अगस्त) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवॉर्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में गमेर्स की मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
प्रक्रिया
ऐसे कर सकते हैं कोड्स को रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, अपने फेसबुक, एक्स अकाउंट, गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर अपने अकाउंट को साइन इन करें।
इसके बाद, टेक्स्ट बॉक्स में 12 अंकों का रिडीम कोड दर्ज कर 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।