फ्री फायर मैक्स: 24 अगस्त के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 24 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन सभी कोड्स को यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से एक सीमित समय के भीतर ही रिडीम कर सकते हैं।
इनका उपयोग VPN के जरिये नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
रिडीम कोड
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड
ZZZ76NT3PDSH, 6KWMFJVMQQYG, HNC95435FAGJ, V427K98RUCHZ
MCPW3D28VZD6, NPFYATT3HGSQ, MCPW2D1U3XA3, EYH2W3XK8UPG
FFCMCPSGC9XZ, FFCMCPSUYUY7E, FFCMCPSEN5MX, XZJZE25WEFJJ
MCPW2D2WKWF2, BR43FMAPYEZZ, FFCMCPSJ99S3, UVX9PYZV54AC, NPYFATT3HGSQ
इस बैटल रॉयल गेम में आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
आज के लिए जारी हुई इन कोड्स के माध्यम से फ्री फायर में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक किया जा सकता है। हालांकि, पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है।
प्रक्रिया
ऐसे कर सकते हैं कोड्स को रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद, अपने फेसबुक, एक्स, गूगल, हुवाई, ऐप्पल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर अपना अकाउंट साइन इन करें।
अब टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करने के बाद कोड दर्ज कर 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।