
फ्री फायर मैक्स: 21 सितंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं गिफ्ट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 21 सितंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स इन कोड्स को 12 से 18 घंटे के भीतर ही रिडीम कर सकते हैं।
इन सभी कोड्स को भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं, लेकिन VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता। साथ ही प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
गेम निर्माता यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
FF9MJ31CXKRG, FFCO8BS5JW2D, FF11NJN5YS3E, W4GPFVK2MR2C
WCMERVCMUSZ9, MSJX8VM25B95, RRQ3SSJTN9UK, FF7MUY4ME6S, SARG886AV5GR, FF1164XNJZ2V
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर अपने गेम को बेहतर बना सकते हैं।
ये कोड्स आज (18 सितंबर) के लिए फ्री फायर में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और भी बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
तरीका
ऐसे कर सकते हैं कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।