फ्री फायर मैक्स: 19 अक्टूबर के लिए कोड जारी, कैसे करें रिडीम?
फ्री फायर मैक्स ने 19 अक्टूबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स को यूजर भारतीय सर्वर के माध्यम से 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं। जारी किये गए कोड्स का इस्तेमाल VPN के जरिये नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
HHNAT6VKQ9R7, TDK4JWN6RD6, HFNSJ6W74Z48, 2FG94YCW9VMV FFDBGQWPNHJX, 4TPQRDQJHVP4, WD2ATK3ZEA55 V44ZZ5YY7CBS, XFW4Z6Q882WY, E2F86ZREMK49 ये कोड्स 19 अक्टूबर के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें कोड्स रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) , गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद, आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।