
फ्री फायर मैक्स: 1 नवंबर के लिए कोड जारी, कैसे करें रिडीम?
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 1 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। भारतीय सर्वर के माध्यम से यूजर्स जारी किए गए इन सभी कोड्स को सीमित समय (12 से 18 घंटे) के भीतर रिडीम कर सकते हैं।
साथ ही प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता।
बता दें, यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए गेम निर्माता कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
FF11WFNPP956, WLSGJXS5KFYR, FF11NJN5YS3E, W0JJAFV3TU5E
SARG886AV5GR, Y6ACLK7KUD1N, FF119MB3PFA5, ZYPPXWRWIAHD
YXY3EGTLHGJX, FF10GCGXRNHY, 8F3QZKNTLWBZ, FF10617KGUF9
ZRJAPH294KV5, FF11DAKX4WHV, B6IYCTNH4PV3, X99TK56XDJ4X, FF1164XNJZ2V
ये कोड्स आज (1 नवंबर) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
फ्री फायर में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
ऐसे करें कोड्स रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।