फ्री फायर मैक्स: 12 मार्च के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवाॅर्ड पॉइंट्स
फ्री फायर मैक्स ने 12 मार्च के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स को यूजर 12-18 घंटे के भीतर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं कर सकते। बता दें, गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए कोड्स
FYTGDSB4E4576JYH, FUHRN31YRHYNM9KI, FTAG4F5BT1KI8UKT, FYOH98U75YTR7FGG, F80JEU5YFH6GBDNE FJI4U5HYTNFJKC8U, F7YTGE45NTJKIGUJ, FHNSJUA11RQ2FDCV, F3BERNFJUCYTSRAF, F5DCV3B4N5JIG8U7 FY6STWRFG4585AR4, FF2BN8VJNCDRK5OT, FI8GUYHGBNKI8U73, FY4TGBRNF39KIUYD ये कोड्स आज (12 मार्च) के लिए रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर फ्री में पा सकते हैं।
कैसे करें कोड रिडीम?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप 24 घंटे के भीतर गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।