फ्री फायर मैक्स: 19 अप्रैल के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं गिफ्ट्स और बहुत कुछ
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 19 अप्रैल के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। गेम बनाने वाली कंपनी रोजाना रिडीम कोड्स जारी करती है।
आज जारी किए गए कोड्स को सीमित समय के भीतर यूजर्स रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
बता दें, VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता।
कोड्स
19 अप्रैल के लिए कोड्स
D9F2K7R4W8VX6PBJ, X4R9K3F7W6V8PZBJ, G8W3R6K9F4VZ7PBJ
P2K7F9W4R8V3P0BJ, W6F3R9K7W2V80PBJ, H5R8K9F3W7V20PBJ
Q3F6W8K4R9V07PBJ, M7R4F9W2K8V3PB8J, L8W3F6R9V2K7P8BJ
C4R7GEDRT5GHE563, D9F2W6R7V3K80PBJ, X5R8F3W9K7V82PBJ
ये कोड्स आज (19 अप्रैल) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।