फ्री फायर मैक्स 'कॉल बैक योर फ्रेंड्स' इवेंट, आपके पास 29,999 डायमंड्स जीतने का मौका
क्या है खबर?
अगर आप लोकप्रिय गेम गरेना फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो इसमें इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स भी जरूर इस्तेमाल किए होंगे।
गेम पांचवे एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के अलावा कई स्पेशल इवेंट्स भी अपने प्लेयर्स के लिए लेकर आया है।
नए कॉल बैक योर फ्रेंड्स इवेंट के साथ गेमर्स को ढेरों डायमंड्स जीतने का मौका मिल रहा है।
आइए इस इवेंट के बारे में जानें और इसमें हिस्सा लेने का तरीका समझते हैं।
इवेंट
स्पेशल इवेंट के साथ जीतें ढेरों रिवॉर्ड्स
बैटल रॉयल गेम का हिस्सा बनाए गए स्पेशल 'कॉल बैक योर फ्रेंड्स' इवेंट में हिस्सा लेने का मौका प्लेयर्स को 1 सितंबर तक मिलेगा।
इसमें हिस्सा लेकर प्लेयर्स फ्री फायर 5th एनिवर्सरी म्यूजिक, क्रेट्स और वाउचर्स जैसे रिवॉर्ड्स जीत पाएंगे।
यह इवेंट लाइव हो चुका है और इससे जुड़ने के लिए प्लेयर्स को फ्री फायर मैक्स में दोस्तों को साथ गेमिंग करने के लिए बुलाना होगा।
ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स को बुलाने पर रिवॉर्ड्स मिलते जाएंगे।
तरीका
नए स्पेशल इवेंट में ऐसे हिस्सा ले पाएंगे प्लेयर्स
फ्री फायर मैक्स गेम ओपेन करने के बाद इवेंट्स सेक्शन में जाना होगा और '5th एनिवर्सरी' पर टैप करना होगा।
यहां ऊपर से चौथे नंबर पर दिख रहे 'कॉल बैक योर फ्रेंड्स' इवेंट पर टैप करने के बाद आपसे फ्रेंड्स को इनवाइट करने को कहा जाएगा।
दाईं ओर दिखेगा कि कितने फ्रेंड्स के आने पर आपको कौन से रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
इस तरह जितने फ्रेंड्स को आप बुला सकेंगे, उतने रिवॉर्ड्स आपके नाम होते जाएंगे।
रिवॉर्ड्स
इवेंट में यूजर्स को मिल रहे हैं ये रिवॉर्ड्स
कॉल बैक योर फ्रेंड्स इवेंट में प्लेयर्स को मिल रहे रिवॉर्ड्स में डायमंड रॉयल वाउचर्स, वॉयलेट ब्रीम्स क्रेट और यूनाइट- FF 5th एनिवर्सरी म्यूजिक मिल रहा है।
यूजर्स एक फ्रेंड को कॉल बैक डायमंड रॉयल वाउचर और वॉयलेट ब्रीम्स क्रेट पा सकते हैं।
वहीं, तीन फ्रेंड्स को बुलाने पर उन्हें 3x वॉयलेट ब्रीम्स क्रेट्स, यूनाइट- FF 5th एनिवर्सरी म्यूजिक और 2x डायमंड रॉयल वाउचर्स मिलेंगे।
इसी तरह पांच और सात फ्रेंड्स को बुलाने पर इन रिवॉड्स की संख्या बढ़ती जाएगी।
सेलिब्रेशन
गेम ने जस्टिन बीबर के साथ पार्टनरशिप की
गरेना ने हाल ही में पॉप स्टार जस्टिन बीबर से पार्टनरशिप की है और जस्टिन बीबर की इन-गेम परफॉर्मेंस होस्ट कर रहा है।
कंपनी के 5th एनिवर्सरी सेलिब्रेशंस में जल्द जस्टिन का एक्सक्लूसिव ट्रैक रिलीज किया जाएगा।
प्लेयर्स को इस सेलिब्रेशन के दौरान इंटरैक्टिव सेटअप का हिस्सा बनने और कस्टम इमोट्स के साथ प्रतिक्रिया देने, मिनीगेम्स खेलने और जस्टिन बीबर के अवतार के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने जैसे विकल्प मिल रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2009 में शुरू हुई गरेना कंपनी का मुख्यालय सिंगापुर में है। गरेना की ओर से फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम्स लॉन्च किए गए और दोनों ही स्मार्टफोन गेमर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए, हालांकि भारत में केवल मैक्स टाइटल उपलब्ध है।