Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 13 अप्रैल के लिए कोड जारी, ऐसे करें रिडीम 
फ्री फायर मैक्स में कोड को सीमित समय में ही उपयोग किया जा सकता है (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 13 अप्रैल के लिए कोड जारी, ऐसे करें रिडीम 

Apr 13, 2023
10:39 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 13 अप्रैल के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स एक कोड को केवल एक बार 12 से 18 घंटे के बीच ही रिडीम कर सकते हैं। इन कोड्स को भारतीय सर्वर के माध्यम से फ्री में एक्सेस किया जा सकता है और यूर्जर इन्हें राशि का भुगतान करके भी खरीद सकते हैं। इससे गेमर्स को युद्ध के मैदान में अपनी गेमिंग रणनीतियों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

कोड

ये हैं 13 अप्रैल के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स 

FFAC-2YXE-6RF2, ZZAT-XB24-QES8, U8S4-7JGJ-H5MG, UVX9-PYZV-54AC BR43-FMAP-YEZZ, NPYF-ATT3-HGSQ, FFCM-CPSG-C9XZ, MCPW-2D2W-KWF2 VNY3-MQWN-KEGU, FFIC-33NT-EUKA, FFBB-CVQZ-4MWA, FFCM-CPSB-N9CU फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। यूजर ID का उपयोग करने के बाद अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। इसके बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। यूजर्स कोड रिडीम करके इस बैटल रॉयल गेम में स्किन, रिवॉर्ड पॉइंट्स, इन-गेम हथियार और जीतने के लिए बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।