Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 11 मई के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं फ्री गिफ्ट्स 
फ्री फायर गेम में यूजर्स कोड्स को सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 11 मई के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं फ्री गिफ्ट्स 

May 11, 2023
11:38 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 11 मई के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम करने योग्य हैं और इन्हें VPN के माध्यम से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। सभी कोड्स को रिडीम करने के लिए गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को 12 से 18 घंटे तक का ही समय देती है। इस सीमित समय में यूजर्स प्रत्येक कोड को केवल एक ही बार रिडीम कर सकते हैं।

कोड्स 

फ्री फायर मैक्स के लिए 11 मई के रिडीम कोड 

GCNV-A2PD-RGRZ, 4ST1-ZTBE-2RP9, FFCM-CPSE-N5MX, HNC9-5435-FAGJ 8F3Q-ZKNT-LWBZ, WEYV-GQC3-CT8Q, X99T-K56X-DJ4X, 6KWM-FJVM-QQYG EYH2-W3XK-8UPG, UVX9-PYZV-54AC, BR43-FMAP-YEZZ, FF7M-UY4M-E6SC NPYF-ATT3-HGSQ, FFCM-CPSG-C9XZ, MCPW-2D2W-KWF2, MCPW-2D1U-3XA3 कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। इस बैटल रॉयल गेम में यूजर्स कोड रिडीम करके स्किन, इन-गेम हथियार, रिवॉर्ड पॉइंट्स और गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं।