फ्री फायर गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से गायब, सामने नहीं आई वजह
क्या है खबर?
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम गरेना फ्री फायर को अचानक गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है।
भारत में यह गेम डाउनलोड करने का विकल्प मोबाइल यूजर्स को नहीं मिल रहा है।
एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स से इस गेम का अचानक गायब हो जाना गेमिंग कम्युनिटी में ढेरों सवाल खड़े कर रहा है।
फ्री फायर के गायब होने की वजह सामने नहीं आई है और गरेना ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इंतजार
कंपनी के आधिकारिक बयान का इंतजार
फ्री फायर गेम डाउनलोड करने का विकल्प प्लेयर्स को 12 फरवरी तक मिल रहा था लेकिन अब यह गेम नहीं दिख रहा है।
गेम डिवेलप करने वाली कंपनी गरेना की ओर से इस बारे में जल्द आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गरेना की ओर से केवल फ्री फायर मैक्स डाउनलोड करने का विकल्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
वहीं, ऐप स्टोर पर फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनों ही गेम्स नहीं दिख रहे।
सवाल
क्या भारत में बैन हो गया है फ्री फायर गेम?
फ्री फायर गेम की लिस्टिंग गायब होने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि बैटल रॉयल गेम को भारत में बैन कर दिया गया है।
वहीं, बाकी रिपोर्ट्स गेम को मिले अपडेट में तकनीकी खामी के चलते यह ग्लिच आने की बात कर रही हैं।
आप जानते होंगे, भारत में PUBG मोबाइल गेम पर बैन लगने के बाद फ्री फायर गेम उसके विकल्प के तौर पर डाउनलोड किया गया और देखते ही देखते टॉप लिस्ट में आ गया।
राहत
मौजूदा प्लेयर्स को गेमिंग में कोई दिक्कत नहीं
जिन स्मार्टफोन यूजर्स के डिवाइस में फ्री फायर गेम पहले से इंस्टॉल है, उन्हें गेमिंग करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
यानी कि इस गेम के सर्वर पर किसी तरह की रोक नहीं लगी है और बैन से जुड़ी बात भी सामने नहीं आई है।
नए यूजर्स ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन थर्ड-पार्टी स्टोर्स से इसे डाउनलोड करने का विकल्प अब भी उनके पास है।
आरोप
क्राफ्टॉन ने लगाया था कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
PUBG डिवेलप करने वाली कंपनी क्राफ्टॉन ने बीते दिनों गरेना, ऐपल और गूगल के खिलाफ लॉसूट फाइल किया है।
क्राफ्टॉन का आरोप है कि बैटल रॉयल गेम्स फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स बनाने वाली कंपनी गरेना ने उसका PUBG गेम कॉपी किया है।
क्राफ्टॉन की ओर से गेम्स को हटाने के लिए गूगल और ऐपल से कहा गया था।
सवाल है कि क्या ऐपल और गूगल ने क्राफ्टॉन की मांग पर फ्री फायर गेम अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है।
डाउनलोड्स
पिछले साल बना सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम
गरेना फ्री फायर पिछले साल दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया मोबाइल गेम बना।
सेंसर टावर डाटा के मुताबिक, इस टाइटल को स्मार्टफोन यूजर्स ने करीब 3.4 करोड़ बार इंस्टॉल किया और साल 2020 के मुकाबले पिछले साल इसमें 72 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई है।
खास बात यह है कि जिन देशों में इस गेम को सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया गया, उनमें भारत 30 प्रतिशत डाउनलोड्स के साथ सबसे ऊपर है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कमाई के मामले में भी फ्रीफायर ने नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। सेंसर टावर डाटा के मुताबिक, साल 2021 में फ्री फायर गेम ने 1.1 अरब डॉलर (करीब 8,153 करोड़ रुपये) की कमाई की, जो 48 प्रतिशत की सालाना बढ़त दिखाता है।