AI के जरिए आकर्षक तस्वीर बनाने वाली बेहतरीन ऐप्स, मुफ्त में कर सकते हैं डाउनलोड
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने के बाद AI आधारित तस्वीर बनाने वाली ऐप्स काफी लोकप्रिय हुई हैं। इन ऐप्स के जरिए बहुत कम मेहनत और जानकारी के बावजूद बेहतरीन तस्वीरें बनाई जा सकती हैं। ये ऐप्स आपके टेक्स्ट या इनपुट के आधार पर तस्वीरें बना देती हैं। मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करने वाली इन ऐप्स में यूजर्स को कई टूल्स मिलते हैं। आइये एंड्रॉयड और iOS के लिए मुफ्त में उपलब्ध AI इमेज जनरेटर ऐप्स के बारे में जानते हैं।
विविड AI
विविड AI का टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर टेक्स्ट को कार्टून और पॉप से लेकर स्टीमपंक तक विभिन्न स्टाइल वाली तस्वीरों में बदल देता है। इससे यूजर्स एक ही टेक्स्ट इनपुट से 4 स्टाइल वाली तस्वीरें बनाने में सक्षम हैं। इस ऐप का AI सीन्स फीचर तस्वीरों को AI आर्टवर्क में बदल देता है। इसमें वेक्टर आर्ट से लेकर भित्तिचित्र तक कला की 8 शैलियां मिलती हैं। टाइप करके इसके बैकग्राउंड को भी कस्टमाइज किया जा सकता है।
AI आर्टा
AI आर्टा को आपके आइडिया को तस्वीरों में बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप में मंगल ग्रह पर पार्टी करती हुई बिल्लियां जैसे इनपुट डालकर ऐसी तस्वीरें बनाई जा सकती हैं। किसी साधारण वीडियो को इस ऐप में अपलोड कर इसकी AI क्षमताओं के जरिए उसे बेहतर बना सकते हैं और अपनी तस्वीर का AI अवतार भी क्रिएट किया जा सकता है। इस ऐप की गैलरी से शानदार आइडियाज भी लिए जा सकते हैं।
पिक्सआर्ट
पिक्सआर्ट AI-आधारित टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर ऐप है। यह AI आधारित एडिटिंग फीचर के साथ फोटो और वीडियो दोनों ही तरह की एडिटिंग में सक्षम है। इस ऐप से टेंपलेट्स, फ्लायर्स, सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करने के साथ ही पसंदीदा फोटो के कोलाज भी बनाए जा सकते हैं। इसमें ट्रेडिंग फिल्टर से लेकर बैकग्राउंड हटाने और बदलने के लिए बैकग्राउंड इरेजर, अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटाने, फोटो में टेक्स्ट जोड़ने के लिए डिजाइनर फॉन्ट आदि चीजें मिल जाती हैं।
इमेजिन
इमेजिन के जरिए एक इनपुट (टेक्स्ट या तस्वीर) देने के बाद आर्ट स्टाइल चुनना होगा और तुरंत तस्वीर मिल जाएगी। इमेजिन AI के शक्तिशाली एल्गोरिदम के साथ आप अपने आर्टवर्क को अपनी सोच के अनुरूप बेहतरीन बना सकते हैं। इस ऐप में नियमित तौर पर नए स्टाइल जोड़े जाते रहते हैं। अगर आप अपने कमरे और ऑफिस आदि के लिए एक बढ़िया आर्टवर्क चाहते हैं तो उसे भी इमेजिन की मदद से बना सकते हैं।
फोटो डायरेक्टर
फोटो डायरेक्टर ऐप में मिलने वाले AI आधारित विभिन्न फीचर इसे बेहतरीन ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बनाते हैं। इसके जरिए फोटो बनाने के साथ ही स्नैप को एडिट करने, अवतार बनाने, तस्वीरों को कार्टून कैरेक्टर में बदलने, खुद का स्टिकर बनाने और ऑब्जेक्ट हटाने सहित कई काम किए जा सकते हैं। इसके जरिए कोलाज भी बनाया जा सकता है। इसमें चेहरे को बेहतर करने के लिए फेस शेपर, आकाश को बदलने के लिए स्काई रिप्लेसमेंट जैसे कई टूल दिए गए हैं।