Page Loader
फेसबुक विज्ञापन से विंडोज यूजर्स से ठगी करना चाहते हैं जालसाज, आप ऐसे रहें सुरक्षित
फेसबुक विज्ञापन से विंडोज यूजर्स से ठगी करना चाहते हैं जालसाज (तस्वीर: पिक्साबे)

फेसबुक विज्ञापन से विंडोज यूजर्स से ठगी करना चाहते हैं जालसाज, आप ऐसे रहें सुरक्षित

Jul 16, 2024
02:51 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज लोगों से ठगी करने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां जालसाज फेसबुक विज्ञापन से जरिए विंडोज यूजर्स से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। ब्लीपिंगकंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कई नए अभियानों की खोज की है, जो नकली विंडोज थीम के साथ फेसबुक यूजर्स को उनके दुर्भावनापूर्ण विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए लुभाते हैं।

ठगी

कैसे ठगी कर रहें जालसाज? 

इस तरह से ठगी के लिए जालसाज विंडोज यूजर्स को फेसबुक पर विंडोज गेम्स और कुछ अन्य सॉफ्टवेयर को मुफ्त में उपलब्ध कराने का विज्ञापन दिखाते हैं। ऐसे विज्ञापन में एक ऐसा लिंक छिपा होता है, जो विंडोज में मौजूद तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर एक मालवेयर इंस्टॉल कर देता है और यूजर्स के पासवर्ड और अन्य जानकारी को चोरी कर लेता है। इससे यूजर्स को वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

इस तरह की साइबर ठगी से सुरक्षित रहने के लिए सोशल मीडिया पर किसी भी लुभावने विज्ञापन पर क्लिक न करें। अपने विंडोज कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के लिए हमेशा विश्वसनीय ऐप स्टोर या वेबसाइट का ही उपयोग करें। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को समय-समय पर अपडेट करते रहें और हो सके तो ऑटो अपडेट को हमेशा ऑन रखें। मालवेयर या किसी अन्य वायरस से बचने के लिए विंडोज डिफेंडर को हमेशा ऑन रखें।