
जालसाजों ने निवेश कर कमाई का दिया झांसा, व्यक्ति से ठग लिए 1.12 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
साइबर जालसाज इन दिनों लोगों से ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं।
हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 68 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक से 1.12 करोड़ रुपये को ठगी की है।
ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है।
ठगी
जालसाज ने इस तरह ठगी को दिया अंजाम
साइबर जालसाजों ने इस ठगी को अंजाम देने के लिए पीड़ित को एक निवेश योजना में निवेश कर घर बैठे अच्छी कमाई करने का झांसा दिया है।
पीड़ित को शुरू में कुछ पैसे का लाभ हुआ, जिसके बाद लालच में आकर उसने 1.12 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया, जो उसे वापस नहीं मिला।
पुलिस ने इस ठगी में उपयोग किए गए 33 बैंक अकाउंट को सील कर दिया है और 82 लाख रुपये भी रिकवर कर लिए हैं।
बचाव
ऐसी ठगी का शिकार होने से कैसे बचें?
किसी कंपनी और उसकी विश्वसनीयता के बारे में पूरी जानकारी जुटाए बिना उसमें पैसा निवेश न करें।
अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके अपने फोन या कंप्यूटर में कोई अनजान ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल ना करें।
ठगी की आशंका होने पर सबसे पहले साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।