RBI का लेटर भेज जालसाजों ने महिला से ठग लिए 10.75 लाख रुपये, ऐसे हुई ठगी
क्या है खबर?
दिल्ली से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
मयूर विहार फेज-1 में रहने वाली 54 वर्षीय महिला से जालसाजों ने कॉल पर संपर्क करके रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के तरफ से नकली लेटर भेजा था।
ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है।
पुलिस शिकायत दर्ज करके फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
ठगी
महिला से जालसाजों ने इस तरह की ठगी
जालसाजों ने महिला को कॉल करके बताया कि उनके नाम से भेजे जा रहे एक पार्सल को कस्टम ने रोक दिया है, जिसमें अवैध चीजें पाई गई हैं।
इसके बाद जालसाजों ने कॉल नकली साइबर सेल पुलिस को ट्रांसफर किया, जहां महिला से उसकी वित्तीय जानकारी मांगी गई।
महिला के बैंक अकाउंट में मौजूद रकम को वेरीफाई करने के बहाने जालसाजों ने RBI का नकली लेटर भेज 10.75 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए, जो महिला को वापस नहीं मिले।
बचाव
इस तरह की ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी अनजान नंबर से ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और संबंधित विभाग में पूछताछ करें।
किसी भी अनजान नंबर पर अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को साझा ना करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
किसी अनजान के साथ कोई व्यक्ति लेनदेन भी ना करें।
ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में और अपने बैंक में शिकायत करें।