Page Loader
डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने व्यक्ति से की 19 लाख रुपये की ठगी, शिकायत हुई दर्ज
साइबर जालसाजों ने व्यक्ति को किया डिजिटल अरेस्ट (तस्वीर: पिक्साबे)

डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने व्यक्ति से की 19 लाख रुपये की ठगी, शिकायत हुई दर्ज

Jun 06, 2024
04:50 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के जलगांव से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 67 वर्षीय व्यक्ति से 19 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस विभाग शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ठगी

इस ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताया और कहा कि उसके आधार कार्ड का उपयोग करके एक सिम कार्ड लिया गया है, जो आपराधिक मामले में संलिप्त है। इसके बाद वर्दी पहने एक नकली पुलिस अधिकारी ने वीडियो कॉल कर पीड़ित को डराया और इस केस से बचने के लिए पैसे की मांग की। पीड़ित ने घबराकर जालसाजों को 19.20 लाख रुपये भेज दिए।

सुरक्षित

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

ऐसी ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी कोई ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल संबंधित विभाग में कॉल करके मामले के बारे में जानने की कोशिश करें। कभी भी घबराकर अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को साझा ना करें और किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ऐसी ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत दर्ज कराएं।