चंडीगढ़ में व्यक्ति से जालसाजों ने की 16 लाख रुपये की ठगी, जाल में फंसाया ऐसे
साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज हर रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। चंडीगढ़ से हाल ही में साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 16 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की है। ठगी को लेकर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ साइबर सेल पुलिस से शिकायत की है और पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए अभी पैसों के लेन-देन पर नजर रख रही है।
ऐसे हुई है ठगी
सेक्टर-11 निवासी हरचरण सिंह संधू ने बताया कि व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात कॉलर ने खुद को उसके दोस्त का बेटा शिवा बताकर उससे पैसे मांगे। कॉल पर भरोसा करके संधू ने पैसे भेज दिए, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वह नंबर शिवा का नहीं था। साइबर सेल पुलिस ने 16 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान कॉल या मैसेज के निर्देशों पर भरोसा न करें। किसी व्यक्ति या कंपनी को भुगतान करने से पहले बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी की पुष्टि जरूर करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें, और अनजान लोगों से वित्तीय लेनदेन से बचें। ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर अपराध सेल में शिकायत करें, ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।